ब्लॉग में खोजें

Sunday 29 August 2010

JAIVIKGRAM - हमेंजाने

JAIVIKGRAM - हमेंजाने

अब गाँव वापस चलो





Wednesday 3 February 2010

हर गाँव एक तीर्थ

युग निर्माण योजना के सूत्र संचालक युग ऋषि पं. श्री राम शर्मा आचार्य ने राष्ट्र उत्थान के लिए ग्राम्य विकास की महत्ता व आवश्यकता पर बल देते हुवे भारत के हर गाँव को एक तीर्थ के रूप में विकसित करने की बात कही है तथा एक लाख गाँव को गाँव तीर्थ योजना के माडल के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया है । हर गाँव एक तीर्थ योजना का उद्देश्य उन्होंने ग्रामोत्थान , गाँव सेवा , ग्राम विकास बताकर इसके किये पुरजोर प्रयत्न करने को अपेक्षा करते हुवे किये गए परिश्रम को ग्राम देवता की पूजा के समतुल्य बताया है । उन्ही के शब्दों में :- " भारत के प्रत्येक गाँव को छोटे तीर्थ के रूप में विकसित किया जाय । हर गाँव एक तीर्थ योजना का उद्देश है , ग्रामोत्थान , ग्राम सेवा , ग्राम विकास । इसके प्रचलन के लिए घोर प्रयत्न किये जाय और उस परिश्रम को ग्राम देवता की पूजा मन जाय "






   




ग्राम तीर्थ योजना

ग्राम तीर्थ योजना के अंतर्गत आदर्श ग्राम
परिभाषा
:-  गाँव संस्कार युक्त , व्यसन मुक्त ,स्वच्छ , स्वस्थ , शिक्षित , स्वावलंबी , एवं सहयोग से भरा - पूरा गाँव 
ऐसा  गाँव ही धरती पर स्वर्ग का वातावरण विनिर्मित करेगा ।

**आदर्श गाँव में क्या -क्या हो**